आमला: जनपद चौराहे पर पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, आवारा कुत्तों व मवेशियों की समस्या से परेशान होकर पुलिस ने लिया हिरासत में
Amla, Betul | Sep 16, 2025 आमला के जनपद चौराहे पर 16 सितंबर कों 11:30 बजे करीब पूर्व पार्षद राकेश धमोड़े ने नगर में आवारा कुत्तो व मवेशियों की समस्या का समाधान कों निजात दिलाने कों लेकर करीब 1:30 घंटे तक हाथ में तख्ती लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया है।पुलिस कों प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद कों आमला थाने लें गई है।और टीआई द्वारा समझाइश दी गई जो मांग है उनका निराकरण किया जाएगा।