लोहारू: हरियाणा दिवस पर चौ. देवीलाल विचार मंच और लोहारू पुलिस की अनूठी पहल
हरियाणा दिवस के अवसर पर लोहारू पुलिस और चौ. देवीलाल विचार मंच द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक प्रेरणादायक और जनहित से जुड़ी अनूठी पहल की गई। इस पहल के तहत मोटरसाइकिल चालकों को मुफ्त हेलमेट और फूल भेंट कर न केवल उन्हें यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी दिया गया।