महेशपुर- गुम्मामोड मुख्य सड़क के तेलियापोखर गांव के समीप बुधवार एक बजे करीब एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के फूलपहाड़ी गांव निवासी सफीकुल अंसारी अपनी पत्नी शबनम बेगम व सास।मजिदन बीबी के साथ बाइक में सवार होकर फूलपहाड़ी से बलियाडंगाल गांव जा रहा था.