बुरहानपुर नगर: दोईफोडीया में वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की
सोमवार दोपहर 2:00 बजे वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली से अवैध 33 सागौन की सिलिया परिवहन करते हुए पकड़ी वन मंडल अधिकारी बुरहानपुर विद्या भूषण सिंह उप उप वन मंडल अधिकारी अजय सागर के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी खकनार रितेश ऊईके के मार्गदर्शन में रवि वर्मा परिक्षेत्र सहायक खकनार व सैयद नजीम वनरक्षक संदीप जाधव वनरक्षक विकाश राजपूत कचरू गुर्जर दारा की गई।