नाहन: नाहन में वर्ष 1897 में बना विक्टोरिया डॉयमंड जुबली हॉस्पिटल, सिरमौर स्टेट भवन को असुरक्षित घोषित किया जाएगा
Nahan, Sirmaur | Feb 20, 2025 विक्टोरिया डॉयमंड जुबली हॉस्पिटल सिरमौर स्टेट नाहन भवन असुरक्षित घोषित किया जाएगा। नाहन में वर्ष 1897 में बने इस भवन को कई सालों से नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के लिए छात्रावास के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था। लेकिन दीवार दरकने तथा भवन का कुछ हिस्सा जर्जर होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से कई कमरों को खाली करवा लिया गया है।