बोध गया: बोधगया थाना पुलिस ने बकरौर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की ज़ब्त की, शराब तस्कर फरार
Bodh Gaya, Gaya | Sep 30, 2025 बोधगया थाना पुलिस ने अवैध शराब का बिक्री की सूचना पर बकरौर गांव में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान भारी मात्रा और विदेशी शराब और बियर को जब्त किया गया।बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम 6 बजे बताया कि शराब तस्कर फरार हो गया है।विदेशी शराब और बियर जब्त किया गया है।साथ हीं एक फ्रिज को भी जब्त किया गया।बरामद शराब की गिनती की जा रही है।