भुसावर: सांसद भजनलाल जाटव ने गांव नगला चतरसाल में एसएमएस हादसे में मौत का शिकार हुई महिला को दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार धौलपुर करौली से सांसद तथा पूर्व कैबिनेट पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव हतीजर के गांव नगला चतरसाल पहुंचे। जहाँ गत दिनों SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ICU में हुए अग्निकांड में वैर विधानसभा के ग्राम नगला चतरसाल, हतीजर निवासी कुषमा देवी के यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।