पलिया: पटना साहिब से चला नगर कीर्तन पलिया पहुंचा, फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और गुरबाणी से गूंज उठा कस्बा
पटना साहिब से चला नगर कीर्तन पहुंचा पलिया , फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और गुरबाणी से गूंज उठा कस्बा, सिख समाज ने भव्य स्वागत किया।श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पटना साहिब से निकला पावन नगर कीर्तन पलिया कस्बे में पहुंचा, जहां सिख समाज और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।