जलालाबाद: मोहल्ला प्रेम नगर में महिलाओं ने गली में छज्जा निकालकर अवैध निर्माण का लगाया आरोप, मोहल्ले में तनाव का माहौल
शाहजहांपुर जनपद के परशुरामपुरी नगर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी महिलाओं ने थाने में सामूहिक शिकायत देने के बाद सोमवार दिन के 11:00 बताया कि उनके मोहल्ले में कुशवाहा छात्रावास के उत्तर वाली गली में अभिनव कुशवाहा द्वारा बिना नक्शा पास कारण मकान का निर्माण किया जा रहा है ।उनके मकान के पास से जाने वाली गली अति सकरी है.