शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माड़ई गाँव में शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे किसी विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शिकोहाबाद अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार, राहुल पुत्र विनोद निवासी माड़ई को गाँव के ही कुछ लोगों ने किसी बात पर मारपीट कर घायल कर दिया।