खलीलाबाद: यातायात जागरूकता कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल में बुधवार दोपहर 12 बजे यातायात जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। यातायात प्रभारी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट के महत्व व नियमों की जानकारी दी और बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्रों को सम्मानित किया। खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।