गौरीगंज: जामो रोड भटगंवा भीटा के पास तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे सीमेंट लदा ट्रक पलटा, सीमेंट पानी में डूबा
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के जामो रोड स्थित भटगंवा भीटा गांव के पास दो नवंबर रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। एक सीमेंट लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक में सीमेंट की सैकड़ों बोरियां लदी थीं।