मुंगेली: माँ अर्पणा दर्शन मेला एवं सत्संग सम्पन्न
सोमवार 3 नवम्बर 2025 शाम 6 बजे अरपा तट स्थित श्री सिद्ध बाबा आश्रम, सोनसाय नवागाँव में पूज्य स्वामी श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी के मंगलमय आगमन के साथ एकदिवसीय सत्संग एवं माँ अर्पणा दर्शन मेला का आयोजन हुआ। विगत 21 वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति का वातावरण छाया रहा। स्वामी जी का स्वागत हरि संकीर्तन व रामधुन