बैरसिया: भोपाल: हबीबगंज थाना क्षेत्र में आर्किटेक्ट के घर चोरी
Berasia, Bhopal | Nov 24, 2025 भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में एक आर्किटेक्ट के घर में चोरी की घटना आई सामने। आपको बता दें कि मुंबई में काम करने वाले एक आर्किटेक्ट के भोपाल स्थित घर से चोरी का मामला सामने आया है। हबीबगंज थाना इलाके में बने उनके मकान से बदमाश सोने के जेवरात हीरे की रिंग सहित दस लाख रुपए से अधिक का लेकर चले गए। सभी सामान उन्होंने घर में बने एक गुप्त लॉकर में रखा था।