नौगावां सादात: नौगांवा में दंपति को पीटा, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दहकवाड़ा में आबिद खान का परिवार रहता है। आरोप है कि आबिद अपनी पत्नी फरजाना, मां सायदा और भाई दिलशाद के साथ गांव को जा रहे थे। - रास्ते में उनके पड़ोस में रहने वाले इसरार; अबरार, रहीस और नफीसा ने उन्हें गालियां दीं। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें आबिद खान और उनकी पत्नी फरजाना के सिर में चोटें आईं।