हुलासगंज: विधायक रामबली सिंह यादव ही होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार, पार्टी कार्यालय में मिला सिंबल, 16 को नामांकन
क्षेत्र के वर्तमान विधायक रामबली सिंह यादव ही महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे इस संबंध में सोमवार दिन में करीब 1 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक(13.10.2025) को 217- घोसी विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड रामबली सिंह यादव को पार्टी का सिंबल, दे दिया गया है। निजी सहायक संतोष कुमार केसरी ने बताया कि राजधानी पटना स्थित कार्यालय में सिंबल प्रदान किया गया।