सहारनपुर: सहारनपुर पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता रोहताश अग्रवाल का वकीलों ने किया जोरदार स्वागत, बार काउंसिल चुनाव को लेकर हुई चर्चा
मेरठ बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहताश अग्रवाल रविवार को सहारनपुर सिविल कोर्ट पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आगामी बार काउंसिल चुनाव को लेकर चर्चा की। रोहताश अग्रवाल ने कहा कि वे एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे और अधिवक्ताओं के अधिकारों व हितों की लड़ाई जारी रखेंगे।