गोह: मुंजहड़ा और घेजना गांव से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, भेजा गया जेल
Goh, Aurangabad | Oct 29, 2025 गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीन गैर जमानती वारंटियों को अलग-अलग गांव से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटियों में मुंजहडा़ गांव निवासी वकील सिंह का पुत्र चंदन कुमार उर्फ भानू तथा घेजना गांव निवासी जयकिशोर पासवान का पुत्र मृत्युंजय पासवान उर्फ राजकुमार तथा बबलू पासवान