खींवसर: किसानों के लिए PSS व MIS प्रस्तावों की स्वीकृति पर खींवसर विधायक ने जताया सरकार का आभार
खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने राजस्थान मॆं किसानों के लिए मुल्य समर्थन योजना एवं बाजार हस्तक्षेप योजना के प्रस्तावों के लिए सरकार का आभार जताया है। खींवसर ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि इससे प्रदेश का किसान मजबूत होगा और आर्थिक रुप से सशक्त होगा।