थाना अवागढ के सिंघाडियान मौहल्ला में संदिग्ध परिस्थित में रूबी पत्नी छोटेलाल की मौत की खबर पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,एक दिन पूर्व पति -पत्नी में कहासुनी होने की मौहल्ले के लोग बात कह रहे हैं,छत पर लेगे कुंडा में साडी का फंदा लगाकर जान देने की पुलिस को मिली थी जानकारी, मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।