सिरसागंज नगर को स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ शुक्रवार को नगर पालिका परिषद ने इटावा रोड पर वृहद सफाई अभियान चलाया। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. गुरुदत्त सिंह ने खुद कमान संभालते हुए जेसीबी के जरिए नालों की 'तली-झाड़' सफाई कराई। अभियान की विशेषता यह रही कि गंदगी निकालने के तुरंत बाद पानी के टैंकरों से सड़कों को धोकर चमकाया गया, ताकि धूल और कीचड़ न रहे।