झाबुआ: झाबुआ में 27 से 29 अक्टूबर तक श्री हनुमंत चरित्र कथा का आयोजन, आयोजन को लेकर हुई प्रेस वार्ता
Jhabua, Jhabua | Oct 12, 2025 रविवार शाम 5 बजे झाबुआ में तीन दिवसीय श्री हनुमंत चरित्र कथा को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। आगामी 27 से 29 अक्टूबर तक स्थानीय अंबा पैलेस में तीन दिवसीय श्री हनुमंत चरित्र कथा आयोजन किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में स्वामी जी ने बताया कि श्री कष्टभंजन देव सालंगपुर के परम पूजनीय संत शास्त्री स्वामी श्री हरिप्रकाशदास जी महाराज कथा का वाचन करेंगे।