मखदुमपुर: फतेहपुर मोड़ के समीप अखिल भारतीय दुसाध कल्याण समिति की बैठक आयोजित
रविवार के दिन 2 बजे मखदुमपुर बाजार के फतेहपुर मोड़ के समीप अखिल भारतीय दुसाध कल्याण समिति की बैठक आयोजित किया गया ।बैठक की अध्यक्षता गोपाल पासवान ने किया ,जबकि मंच का संचालन कौशल पासवान ने किया ।मौके पर वक्ताओं ने कहा मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में पासवान समाज का संख्या अधिक है ,लेकिन सभी राजनीतिक पार्टी टिकट से बंचित रखती है।