डीडवाना: गांव की बेटी मानकर राजकीय विद्यालय ललासरी का स्टॉफ करेगा दो बेटियों का कन्यादान, क्षेत्र में हो रही तारीफ
Didwana, Nagaur | Nov 30, 2025 मानवता एवं सामाजिक सद्भाव की एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालासर के स्टाफ एवं ग्रामीणों ने मिलकर दो बेटियों का विवाह करने का संकल्प लिया। जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वाल्मीकि समाज की दो बेटियों का रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न करवाया जाएगा।