मुरादाबाद: ईरानी दुल्हन फाईजा भारत में दहेज उत्पीड़न, आपत्तिजनक वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग की शिकार होकर थाने पहुंची
ईरान की रहने वाली फ़ाएजे ने दहेज उत्पीड़न, आपत्तिजनक तस्वीरों का प्रसारण, निजी फोटो/वीडियो द्वारा ब्लैकमेल, मानसिक प्रताड़ना एवं धमकी के संबंध में महिला थाने पहुंचकर पुलिस से अपनी की शिकायत दर्ज करवाई है। सास कुंता देवी, 3 नंदों और नंदोई के ख़िलाफ़ शिकायत दी है जिसमें उसने अपनी जान को भी खतरा बताया है।