मड़ावरा: मड़ावरा के देवा गार्डन में सहजनी शिक्षा केंद्र द्वारा 2 दिवसीय जन अधिकार समिति सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
मड़ावरा के देवा मैरिज गार्डन में गुरुवार को सुवह 10 बजे सहजनी शिक्षा केंद्र द्वारा 2 दिवसीय जनि अधिकार समिति सम्मलेन का शुभारम्भ किया गया। इस सम्मलेन में जनि अधिकार समिति की लीडर ने अपने संघर्ष की कहानियाँ साझा की। इस दौरान नाटक,गीत,पैनल,खेल,डाक्यमूेंट्री और शार्ट फिल्म स्क्रीनिग के माध्यम से महिला हिसा पर चर्चा की गयी।