भोरे: भेंगारी मुख्य पथ पर दमकिया के पास पुलिस ने पिकअप से विदेशी शराब बरामद की, चालक सहित तस्कर गिरफ्तार
भोरे थाना क्षेत्र के भेंगारी मुख्य पथ पर दमकिया के पास शनिवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने कार्रवाई कर एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद कर चालक सहीत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि भेंगारी के रास्ते एक पिकअप पर शराब लाद कर ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर पु अ नि हलीम अंसारी ने कार्रवाई की।