केसली: ग्राम पड़रई में सागौन पकड़ने गई टीम पर हमला, बीट गार्ड घायल
Kesli, Sagar | Nov 20, 2025 सागौन की लकड़ी पकड़ने गए वन अमले पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। जिसमें एक बीटगार्ड घायल हो गया है। टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया किघटना पड़रई गांव की है जानकारी के अनुसार गौरझामर रेंज का वन अमला सागौन की - लकड़ी पकड़ने ग्राम पड़रई में - तेजबल यादव के बाड़े में गया था, जहां लकड़ी जब्ती को लेकर - सात सदस्यीय वन कर्मियों की टीम से विवाद हो गया।