करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कड़ोरा इमलिया में शनिवार को दोपहर 2 बजे के लगभग तिसाटा धाम समोहा से भागवत कथा की कलश यात्रा शुरू हुई जो पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल खाती बाबा मंदिर पर पहुंची,महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंदिर पर पहुंची वहां पूरे विधि-विधान से कलशों की स्थापना की गई। उसके बाद कथा शुभारंभ हुई कथा यजमान वीरेंद्र सिंह सोलंकी है