हंडिया: मुहम्मदाबाद में 27 अक्टूबर को नदी में मिली बाजार से गायब चोरी की बाइक, पुलिस ने मालिक को सौंपा
प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मुहम्मदाबाद बाजार से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल दमगड़ा नदी में मिली है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक को नदी से निकालकर उसके मालिक को सौंप दिया।यह घटना आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला 27 अक्टूबर का है। दमगड़ा, उतराव निवासी पंचू पटेल अपनी डीलक्स मोटरसाइकिल से मुहम्मदाबाद बाजार सामान खरीदने गए