तोरपा: अम्मा पकना में 15 अक्टूबर को लगेगा पारंपरिक इंद जतरा
Torpa, Khunti | Oct 10, 2025 15 अक्टूबर को अम्मा पकना में लगेगा पारंपरिक इंद जतरा आयोजन समिति के सदस्यों ने तैयारी किया शुरू। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया गया की यंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप तोरपा के टीम के साथ रीमा ठाकुर,प्रभात साहू, काव्य यादव अपना प्रस्तुति देंगे।