रोह: रोह के थाना में गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को बुलाया गया, थाना में की गई विशेष पूछताछ के लिए निर्देश
Roh, Nawada | Oct 12, 2025 रोह के थाने में गुंडा फर्जी में दर्ज लोगों को थाना बुलाया गया। जहां विशेष पूछताछ की गई है। पूछताछ के दौरान कई निर्देश भी दिया गया है। गुंडा पंजी में जिन लोगों का नाम है। विशेष पूछताछ करते हुए निर्देश भी दिया गया है। 6:00 बजे जानकारी रविवार को दी गई है।