दरीबा में DM व एसपी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आंगनवाड़ी केंद्र के लिए किट का हुआ वितरण
Raebareli, Raebareli | Sep 29, 2025
सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सतांव के अंतर्गत,दरीबा ग्राम में सोमवार को,जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को बालिका मैत्री किट का वितरण किया गया हैं।जिले के 424 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए यह किट वितरण किया गया है।डीएम ने मीडिया से कहा इससे ग्रामीणों को और ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।