तमाड़ 1: तमाड़ विधायक ने सिगिद गांव जाकर सड़क दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों से मुलाकात की
Tamar 1, Ranchi | Oct 31, 2025 कल हुए वाहन दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों से आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने सिगिद गांव जाकर मुलाकात की । इस दौरान सरकार की ओर से वर्तमान में सबों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा तथा निजी सहयोग उपलब्ध कराया । विधायक ने कहा कि परिजनों को हुए दुख की कल्पना भी असंभव है, कोई मुआवजा से उनके दुख को तनिक भी काम नहीं किया जा सकता है बस हम ज