कोईलवर: कोईलवर हॉस्पिटल रोड में ट्रक पेड़ से टकराया, चालक बाल-बाल बचा, नशे की हालत में वाहन चलाने की पुष्टि, चालक गिरफ्तार
बुधवार सुबह करीब 11 बजे कोईलवर हॉस्पिटल रोड पर अस्पताल के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। ट्रक कोईलवर पुराने पुल की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि चालक हादसे में बाल बाल बच गया। मेडिकल टेस्ट के मुताबिक इस हादसे के वक्त ट्रक चालक नशे में था।