नागौद पुलिस ने अटरा गांव के पास 63 लीटर शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
नागौद पुलिस के द्वारा बताया गया है कि जिगहट से अटरा गाव की ओर 2 पहिया वाहन क्रमांक MP 19 ZK 0538 में दो बोरियों में लाद आरोपी राहुल केवट पिता प्रहलाद केवट उम्र 25 वर्ष एवं शैलेंद्र उर्फ पवन कुशवाहा पिता चंद्रभान कुशवाहा उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया है।जिसकी बिना पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत नागौद पुलिस ने कार्यवाही को दिया अंजाम।