कलान: साधन सहकारी समिति चौकिया पर खाद वितरण में हंगामा, कई लोग लौट गए खाली हाथ
शाहजहांपुर के परौर क्षेत्र केसाधन सहकारी समिति समिति चौकिया पर 500 बोरी एनपी के खाद की आमद हुई थी। लेकिन खाद लेने वाले काश्तकार करीब 1000 थे। जो साधन सहकारी समिति चौकिया के सदस्य उन्हें दो-दो बोरी खाद की दी गई । इस तरीके से केवल ढाई सौ आदमी ही खाद्य प्राप्त कर चुके बाकी 750 लोग खाली हाथ चले गए