सामाजिक प्रोत्साहन हेतु 'बूस्टेड बज' एवं 'जर्नी जंक्शन' कार्यालय का उद्घाटन #gorakhpur #gola #news
गोरखपुर (गोला). गुरुवार की सुबह, गोला नगर पंचायत से सटे वार्ड संख्या चौदह स्थित मन्नीपुर चौराहे पर एक कार्यालय का उद्घाटन हुआ। क्षेत्र के समाजसेवी आनंद दुबे के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ, सर्वप्रथम, मन्नीपुर निवासी हरेराम तिवारी द्वारा उपस्थित आगंतुकों का पारंपरिक रीति से स्वागत किया गया, जिसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य उद्घाटन कार्य पूर्ण हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आनंद दुबे ने उद्बोधन करते हुए कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है, जहाँ की युवा पीढ़ी नित्य-नवीन विषयों को देखने और उन्हें अन्वेषण (एक्सप्लोर) करने की तीव्र अभिलाषा रखती है। ऐसे में, गोला क्षेत्र के दो ऊर्जावान युवकों आशुतोष तिवारी एवं विवेक मिश्रा ने गोला के मन्नीपुर जैसे स्थान पर इस प्रकार के प्रोत्साहनकारी कार्यों को गति देने हेतु 'जर्नी जंक्शन' और 'बूस्टेड बज' जैसी ये शुरुआत प्रशंसनीय है, इस दौरान अभिषेक तिवारी उर्फ हर्ष समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.