आमेर: डीएसटी और सामोद थाना पुलिस की कार्रवाई में नकली घी को ज़ब्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Amber, Jaipur | Sep 21, 2025 डीएसटी व सामोद थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली घी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि मामले में कार्रवाई करते हुए 265. 5 लीटर सरस व कृष्ण ब्रांड का नकली की जप्त किया है।