ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: इनामी डकैत योगी गुर्जर, जो दो महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था, ने राजस्थान में किया सरेंडर
ग्वालियर :दो महीने से जंगलों में छिपता, पुलिस को चकमा देता और लगातार गोलियां बरसाता कुख्यात डकैत योगी गुर्जर आखिरकार पकड़ा गया। ग्वालियर पुलिस जिसे खोजते-खोजते थक चुकी थी, वह राजस्थान के धौलपुर में सरेंडर होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।