बिहटा: आनंदपुर कैंप के परिसर में गृह रक्षकों का प्रशिक्षण हुआ, कई पदाधिकारी रहे मौजूद
Bihta, Patna | Oct 8, 2025 बिहटा प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर कैंप के परिसर में गृह रक्षको का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस दौरान भोजपुरी मुंगेर एरिया और बेटियां समेत कई जगहों के 251 प्रशिक्षु गृह रक्षको ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान पदाधिकारी महेंद्र कुमार बसंती के द्वारा सभी लोगों के बीच प्रमाण पत्र वितरित की गई। साथ ही उन्होंने संबोधित किया। कार्यक्रम बुधवार की दोपहर 2:45 के करीब हुई।