मनिहारी: नवाबगंज बोचाही छठ घाट के पास ममता कलंकित, मां ने नवजात बच्ची को पानी में फेंका
मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज स्थित बोचहा छठ घाट के समीप बुधवार को ममता को शर्मसार करने वाली घटना ने झकझोर दिया।बताया जाता है कि एक निर्दयी मां ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद छठ घाट के पास फेंक दिया। सफाई कार्य में जुटे ग्रामीण युवकों ने बच्ची को देखा और 112 को घटना की सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैयह पूरी घटना बुधवार के4बजेकी है