परसिया: परासिया: मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने न्यूटन पहुंचे, ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को हटाया, संवेदना जताई
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को 3बजे न्यूटन पहुंचे ।न्यूटन में किडनी फेल होने से अमृत अदनान की परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वे बड़कुही और परासिया के मृत बच्चों के परिजनों से भी मिले।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि घटना के लिए ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को हटा दिया गया है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है।