चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम भुइयाद्वारिका (पो-अलकुशा) में रविवार को शाम सड़क हादसे में सुखदेव रजवार की मौत हो गई। सुखदेव, अपने छोटे बच्चे के लिए दूध लेने शाम करीब 5 बजे अलकुशा मोड़ से पैदल दागदागढ़ की ओर जा रहे थे, जो वहां से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। इसी दौरान एक ट्रेलर वाहन ने उन्हें कुचल दिया।स्थानीय ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया है