मिर्ज़ापुर: कछवा थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी अभियुक्तों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पिछले दिनों कछवा थाना क्षेत्र के पानी की टंकी के पास बैंक से रुपया निकाल कर जा रहे दंपति से दो बदमाशों ने झोले में रखा रूपया लूट लिया था जिसका मुकदमा कछवा थाने में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। उसी कड़ी में रविवार की शाम 4:00 बजे कछवा पुलिस व एसओजी की टीम ने। राम जन्म यादव निवासी वाराणसी। व सुनील यादव निवासी चंदौली को। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।