करेरा: करैरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में देवउठनी एकादशी का त्योहार, सभी शुभ कार्य होंगे शुरू
करैरा-नगर करैरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज शनिवार को देवउठनी एकादशी मनाई गई,इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा सेे जागते है और संसार के सभी शुभ कार्यों की पुनः शुरुआत होती है कहा जाता है कि चातुर्मास के दौरान आषाढ़ शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक शुभ बंद हो जाते। देवउठनी एकादशी से जैसे क्वांरे के विवाह करो,विवाह वालों के चलाए देते हैं।