शिवपुरी शहर देहात थाना पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साल 2023 से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया गया है।