बुहाना: नानवास में अवैध खनन की शिकायत करने पर किसान पर हुआ जानलेवा हमला, वाहनों में की गई तोड़फोड़
बुहाना थाना क्षेत्र के नानावास गांव में अवैध पत्थर खनन माफिया के खिलाफ शिकायत करना एक किसान को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद माफियाओं ने किसान सज्जन कुमार और उसके बेटे सचिन कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर की रात सचिन खेत में रखवाली कर रहा था, तभी आरोपी उम्मेद सिंह और उसके साथी पहुंचे और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।