लहार: आलमपुर वार्ड 8 में घर के कमरे में युवक मृत मिला, पुलिस ने जांच शुरू की
Lahar, Bhind | Oct 18, 2025 लहार के आलमपुर वार्ड क्रमांक 8 में घर के कमरे में मृत अवस्था में आसिफ अली नामक युवक का शव पड़ा मिला है जिस मामले में पुलिस ने आज शनिवार के रोज दोपहर 12:00 बजे सूचनाकर्ता शुजात अली पुत्र सैयद याकूब अली निवासी आलमपुर की सूचना पर से मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की आलमपुर थाना पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है