मनेर: आजाद नगर मोहल्ले में समाजसेवी के निधन पर मनेर विधायक परिवार से मिलने पहुंचे, शोक जताया
Maner, Patna | Oct 20, 2025 मनेर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर मोहल्ला स्थित समाज सेवी रामप्रवेश राम के अचानक निधन होने पर मनेर विधायक भाई वीरेंद्र परिवार वालों से मिलने के लिए पहुंचे। विधायक ने परिवार वालों से मिलकर दुख प्रकट कर शोक जताया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद मौजूद रहे। सोमवार की दोपहर 3:55 के करीब विधायक मृतक के घर पहुंचे।